होम / Parliament Winter Session 2023 Live Updates : सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, 49 लोकसभा सांसद सस्पेंड

Parliament Winter Session 2023 Live Updates : सुरक्षा चूक पर संसद में हंगामा, 49 लोकसभा सांसद सस्पेंड

BY: • LAST UPDATED : December 19, 2023
  • अब तक कुल 141 सांसद किए जा चुके हैं सस्पेंड

  • शीतकालीन सत्र में निलंबित सांसदों की संख्या 141 हुई 

India News (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session 2023 Live Updates, नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन भी विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया। इस कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को सुबह से अब तक 3 बार स्थगित करना पड़ा। इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

इतना ही नहीं, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे। इस दौरान, राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। वहीं पहले से निलंबित सांसद विरोध में आज भी संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

आज ये एमपी किए गए सस्पेंड

सस्पेंड किए गए सांसदों में आज सुप्रिया सुले, ज्योत्सना महंत, वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, हसनैन मसूदी, कार्ति चिदंबरम, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, शशि थरूर, प्रद्युत बादोर्लोई, गिरधारी यादव, महाबली सिंह, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, गीता कोड़ा, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ए. गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, साजदा अहमद, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव,  खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, दानिश अली, जसवीर सिंह गिल, जगत रक्षम, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार,  आलोक कुमार सुमन और दिलेश्वर कामत शामिल हैं।

सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं एमपी

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में भारी नारेबाजी व नियमों के उल्लंघन के आरोप में बीते सप्ताह से अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इनमें से 78 सांसदों को इसी सोमवार को और 14 अन्य को पिछले सप्ताह गुरुवार को सस्पेंड किया गया है। ऐसी चचार्एं हैं कि मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन के सांसद सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि साल 1989 में बोफोर्स मुद्दे पर तत्कालीन राजीव गांधी सरकार को घेरते हुए विपक्षी सांसदों ने सामूहिक इस्तीफे दिए थे। ऐसे में अब 92 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्षी गठबंधन भी ऐसे ही किसी कदम पर विचार कर सकता है।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में हंगामे से निपटने पर बनाई रणनीति

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए उससे निपटने की रणनीति बनाई गई है। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Kejriwal Meets Stalin : विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से पहले केजरीवाल की स्टालिन से मुलाकात

यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Health : पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ समय लगेगा : ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें : China Earthquake News Live Updates : भूकंप में 116 लोगों की अकाल मौत

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Condolences on Manmohan Singh’s Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हरियाणा के नेताओं ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं, राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति
Benifit of Dal: बस इस दाल के सेवन से हो जाएंगे आप फौलादी, चिकन-मटन से भी ज्यादा देगा ताकत, जानिए इसके फायदे
Hooda Sarcasms BJP : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- भर्तियों में धांधली करने की आदत से बाज नहीं आ रही सरकार
Rajesh Nagar in Action Mode : जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के इन अफसरों पर गिरी गाज, आखिर क्यों करनी पड़ी राज्य मंत्री राजेश नागर को बड़ी कार्रवाई
Ex Cm Op Chautala Asthi Kalash Yatra : हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा फतेहाबाद से शुरू, आज 6 जिलों में जाएगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT