India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Rae Bareli Congress Candidate : राहुल गांधी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर देशभर में नजरें टिकी हुई थी। लेकिन अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी राय बरेली से चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर वे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जी हां, लोकसभा चुनाव के लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। हर सीट पर कांटे की टक्कर है। चुनाव का केंद्र उत्तर प्रदेश है, क्योंकि यहां 80 लोकसभा सीटें हैं। यहां एक तरफ INDI एलायंस है तो दूसरी ओर NDA गांधी परिवार का गढ़ अमेठी और रायबरेली खासकर फोकस में है। वहीं आपको यह भी बता दें कि किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया है।
अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पर सबकी नजर थी, लिहाजा किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) के नाम के नाम का ऐलान होते ही अब सबकी निगाहें उन पर टिक गई हैं। बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से उनका मुकाबला होगा। स्मृति ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल को अमेठी से हराया था।
सब लोग जानना चाहते हैं कि आखिर केएल शर्मा कौन हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। वह गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं और लंबे समय से वह रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। जब भी गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो केएल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन होते हैं।
वहीं आपको यह भी बता दें कि केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब निवासी हैं। पहली बार वह 1983 में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमेठी आए थे। अमेठी में ही रहकर केएल शर्मा कांग्रेस के लिए मजबूती से काम करते रहे और 1991 में राजीव गांधी के देहांत के बाद वह अमेठी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे।
यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi : कांग्रेस यहां मर रही और पाकिस्तान वहां रो रहा : नरेंद्र मोदी
यह भी पढ़ें : Rakhigarhi Historical Site : राखीगढ़ी में साइट नंबर 3 से दो मंजिला कच्ची ईंटों का मकान मिला
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…