India News (इंडिया न्यूज़), Rbi On PAYTM, नई दिल्ली : ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी पेटीएम (Paytm) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से तगड़ा झटका मिला है। दरअसल, कंपनी Paytm की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। यानी अब PPBL के साथ कोई नया ग्राहक नहीं जुड़ सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ये आदेश जारी किया।
Paytm Payment Bank में नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाए जाने के साथ ही आरबीआई (RBI) ने ये आदेश भी जारी किए हैं कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
बैंक के ग्राहकों द्वारा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, फास्टैग (FASTag), नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी, यानी आरबीआई द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट रकम को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल बिना रोक-टोक के किया जा सकेगा। RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है।
रिजर्व बैंक की ओर से Paytm Payment Bank पर लिए गए इस एक्शन के संबंध में कहा गया है कि एक ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्पापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी चिंताएं उजागर हुई हैं। इस सबके बीच ये फैसला लिया गया है और आदेश के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर बैन के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्राजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है।
रिजर्व बैंक के इस फैसले का असर गुरुवार को पेटीएम के शेयरों पर दिखाई दे सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बीते दिनों कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इसके पीछे की बजह Paytm Payment Bank द्वारा छोटे पोस्टपेड लोन (Paytm Postpaid Loan) कम करने के प्लान को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Haryana AIIMS Foundation Stone : पीएम ने किया रेवाड़ी एम्स का शिलान्यास
यह भी पढ़ें : BKU : भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट भी कूदा किसानों के आंदोलन में
यह भी पढ़ें : Bharat Band : आज भारत बंद, क्या खुला रहेगा और क्या नहीं, जानें
यह भी पढ़ें : Shambhu border पर हार्ट अटैक से किसान की मौत
भारतीय संविधान भारतीय नागरिकों के लिए एक गोल्डन किताब है। ये वो किताब है जो…
वैसे तो बहुत से खिलाड़ियों के इतिहास ऐसे हैं जो यादगार रहे हैं लेकिन अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…