होम / Taarak Mehta’s Actor ‘Sodhi’ Missing : 22 अप्रैल से लापता हैं तारक मेहता के एक्टर ‘सोढ़ी’ 

Taarak Mehta’s Actor ‘Sodhi’ Missing : 22 अप्रैल से लापता हैं तारक मेहता के एक्टर ‘सोढ़ी’ 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 27, 2024
  • तारक मेहता के एक्टर ‘सोढ़ी’ की गुमशुदगी पर पुलिस ने दर्ज किया किडनैपिंग का केस, फोन से हुए थे कई ट्रांजक्शन

India News (इंडिया न्यूज), Taarak Mehta’s Actor ‘Sodhi’ Missing : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी को लेकर खबर आई थी कि एक्टर 22 अप्रैल से लापता हैं। अब पुलिस ने इस केस में किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है। IPC की धारा 365 के तहत FIR भी दर्ज हुई है। पालम थाना पुलिस को दी शिकायत में साधनगर के हरजीत सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गुरचरण सिंह सोमवार सुबह मुंबई जाने के लिए घर से निकला था।

Taarak Mehta’s Actor ‘Sodhi’ Missing : न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे

उसे आईजीआई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान पकड़नी थी। वह न तो मुंबई पहुंचे और न ही घर लौटे हैं। उनका मोबाइल भी नहीं मिल रहा है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह कहां से लापता हुए थे।

यह भी पढ़ें : Mid-Day Meal Workers News : मिड-डे-मील वर्कर का हर छह महीने में देना होगा फिटनेस सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें : Terrorist Pannu Threat to Nayab Saini : आतंकी पन्नू ने हरियाणा के सीएम को दी धमकी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT