होम / Accident In Bihar : भागलपुर में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत

Accident In Bihar : भागलपुर में ट्रक ने जीप को टक्कर मारी, 6 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : April 30, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Accident In Bihar : बिहार के भागलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो जाने का मामला सामने आया है जिसमें एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस कारण 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बिहार के भागलपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी, जिससे 2 नाबालिग सहित छह लोगों की अकाल मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

सोमवार रात गांव आमापुर में हुआ हादसा

आपको जानकारी दे दें कि उक्त हादसा सोमवार रात करीब 11.30 बजे आमापुर गांव में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्टोन चिप्स से लदा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर नियंत्रण खो बैठा और जीप से टकरा गया। घोघा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अजीत कुमार ने कहा, यात्री एक शादी की पार्टी में जा रहे थे।

घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक का चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

तीन स्कॉर्पियो से जा रहे थे बाराती

घायलों ने स्थानीय लोगों को जो सूचना दी, उसके बुताबिक बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी। तीन स्कॉर्पियो से बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे। इस बीच कहलगांव की ओर से गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था। यह अनियंत्रित होकार स्कॉर्पियो पर पलट गया और इसकी चपेट में बीच में जा रही स्कॉर्पियो आ गई।

ये लोग हादसे में मारे गए

हादसे में जो लोग अकाल मौत का ग्राफ बने हैं उन मृतकों की पहचान सत्यम मंडल (32), अभिषेक कुमार (12), संचित कुमार (18), अमित दास (16), पंकज कुमार सिंह (35) और परिमल दास (42) के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें : Mussoorie Accident News : 500 मीटर खाई में गिरी कार, हरियाणा के तीन दोस्तों की मौत

यह भी पढ़ें : Car Accident in Uttarakhand : लैंसडाउन में हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, बच्ची की मौत

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sonipat : 2 मासूम बच्चों सहित 4 बने अकाल मौत का ग्रास

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT