होम / Car Accident in Uttarakhand : लैंसडाउन में हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, बच्ची की मौत

Car Accident in Uttarakhand : लैंसडाउन में हरियाणा के पर्यटकों की कार हादसे का शिकार, बच्ची की मौत

• LAST UPDATED : April 29, 2024
  • हादसे में परिवार के चार लोग भी घायल

India News (इंडिया न्यूज), Car Accident in Uttarakhand : रोहतक से उत्तराखंड गया एक परिवार वहां हादसे का शिकार हो गया। जी हां, हरियाणा के जिला रोहतक से एक परिवार अपनी मन्नत पूरी होने पर नैनीताल के निकट कैंची धाम में माथा टेकने के लिए गए थे लेकिन वापस लौटते के दौरान परिवार ने घूमने का प्लान बनाया। तो वहां से लैंसडौन लौटने के दौरान एकदम से कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई।

रास्ते में बंशीघाट मोड़ पर हुआ हादसा

जानकारी देते हुए रोहतक शीला बाईपास निवासी जोगेंद्र अहलावत की पत्नी ने बताया पांच दिन पहले बेटर विनय, बहू श्वेता, बेटे नियोम, ससुर मुकेश शर्मा, साले की पत्नी खुशबू, बेटी शानू (तीन) कैंची धाम दर्शन के लिए गए थे तो वहां से लैंसडौन घूमने का प्लान बन गया। रास्ते में बंशीघाट के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में श्वेता की भतीजी अलीगढ़ के गांव खैर निवासी शानू (3) की मौत हो गई। वहीं अन्य पर हल्की चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sonipat : 2 मासूम बच्चों सहित 4 बने अकाल मौत का ग्रास

यह भी पढ़ें : 4000 Year Old Skeleton Was Found In Haryana : राखीगढ़ी गांव में मिला 4000 साल पुराना यह कंकाल, सिर्फ एग्रीकल्चर नहीं पुरातन कल्चर के लिए भी जाना जाता है हरियाणा

यह भी पढ़ें : Former Deputy CM Dushyant Chautala : दुष्यंत चौटाला का सरकार से सवाल क्यों अब तक गेहूं- सरसों से भरी पड़ी हैं प्रदेश की मंडियां