India News (इंडिया न्यूज़), Palwal Accident News : पलवल की अनाज मंडी में सीवर की लाइन की सफाई करते हुए 1 मजदूर गैस हो जाने की सूचना आई है, मालूम हुआ है कि 3 मजदूर बना सेफ्टी उपकरण के सीवर में उतरे थे जिस कारण एक मजदूर की अकाल मौत हो गई। बता दें की यहां कि अनाज मंडी में बने सार्वजनिक शौचालय के सीवर की लाइन तीन मजदूर बिना उपकरण के ही सफाई करने लगे लेकिन अंदर गैस होने के कारण एक मजदूर बेहोश हो गया। उसे तुरंत ही पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने भोला (30) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं जैसे ही हादसे की सूचना पुलिस को मिली वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जांच जुटाई । बताया गया है इन सफाई कर्मियों को सेफ्टी उपकरण उपलब्ध ही नहीं कराए गए थे। इसी कारण तीनों कर्मचारी बिना सेफ्टी उपकरण सीवरेज की सफाई कर रहे थे कि एक साथी कर्मचारी गैस की चपेट में आ गया और मौत हो गई।
भोला सफाई कर्मी मशीन को लेकर सीवर लाइन में उतरा हुआ था। उसकी तबीयत खराब होता देख सफाई कर्मी योगराज उसे बचाने के लिए नीचे उतरा, लेकिन दोनों जहरीली गैस के चपेट में आ गए। तीसरे कर्मचारी राजेश ने दोनों को जैसे-तैसे सीवर लाइन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही मंडी के अनेक लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक की मौत हो गई।
वहीं मंडी में आढ़तियों का कहना था कि इस शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था काफी खराब थी। पिछले कई वर्षों से सीवर की सफाई नहीं हुई थी। इसी कारण इस सीवर में काफी गाद थी। गाद होने के कारण ही सीवर में गैस ने कर्मियों को चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़ें : Live in Couple Commits Suicide : बहादुरगढ़ में लिव इन में रह रहे जोड़े ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान
यह भी पढ़ें : Haryana School Bus Accident CCTV Video : हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, बस में हुए थे 3 साथी सवार
हरियाणा से लेकर दिल्ली तक जहरीली हवा का कहर मचा हुआ है। इस समय दिल्ली…
हरियाणा में नई विधानसभा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पक्ष विपक्ष में लगातार…
राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है- पानीपत मेरा परिवार, इसके…
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…