Gurugram Dwarka Expressway : श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, देश के पहले 8-लेन हाईवे की ये है खासियत

26
Gurugram Dwarka Expressway
Gurugram Dwarka Expressway

India News (इंडिया न्यूज़),Gurugram Dwarka Expressway, नई दिल्ली : आप सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि दिनांक 11 मार्च 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेसवे का उदघाटन कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है जो सोमवार दिनांक 11 मार्च 2024 को अंतरिक्ष चौक के पास रैली में आने वाले वाहनों की भीड़ भाड़ रहेगी।

अतः आप सभी आमजन से निवेदन है कि शाम 04 pm तक द्वारका क्लोवर लीफ से आईएमटी की ओर जाने वाले वाहन चालक अत्यधिक जरूरी होने पर ही इस रोड का प्रयोग करे, बीच-बीच में अंतरिक्ष चौक रोडो को कुछ समय के लिए रैली में भीड़ होने पर बंद भी किया जाएगा। भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवागमन रविवार शाम 05 pm बजे से ही वर्जित रहेगा, इसलिए सभी भारी वाहन चालक इस दौरान KMP का ही प्रयोग करें।

इसके अलावा रेवाड़ी, नारनौल, धारूहेड़ा की तरफ से रैली में आने वाले वाहन KMP के रास्ते होते हुए रामपुरा चौक और वाटिका चौक की तरफ से होते हुए अंतरिक्ष चौक रैली स्थल की तरफ जायेंगे और फरीदाबाद, पलवल, सोहना की तरफ से रैली में आने वाले वाहन क्लॉवर लीफ रास्ते से द्वारका एक्सप्रेस होते हुए अंतरिक्ष चौक रैली स्थल पर जायेंगे और पटौदी की तरफ से रैली में आने वाले वाहन सती चौक के रास्ते से होते हुए रैली स्थल अंतरिक्ष सधा।

यह भी पढ़ें : Sakshi Malik : मैं बनना चाहूंगी डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष : साक्षी मलिक

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi : देश में जातिगत गणना और ‘आर्थिक मैपिंग’ कराएंगे : राहुल गांधी

यह भी पढ़ें : Sela Tunnel : पीएम ने किया विश्व की सबसे ऊंचाई पर बनी डबल लेन सेला सुरंग का उद्घाटन