होम / India Covid Updates : देश में कोविड-19 के 112 नए मामले आए सामने

India Covid Updates : देश में कोविड-19 के 112 नए मामले आए सामने

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), India Covid Updates, नई दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचारधीन मरीजों की संख्या 1,460 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में वायरस से कोई मौत नहीं हुई। पिछले साल 5 दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या दोहरे अंकों में आ गई थी, लेकिन वायरस के नए स्वरुप और ठंड की वजह से संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 5 दिसंबर के बाद एक दिन में सर्वाधिक 31 दिसंबर को 841 मामले सामने आए थे जो मई 2021 में आए मामलों का 0.2 प्रतिशत थे। कोविड के उपचाराधीन मरीजों में से लगभग 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं। अधिकारिक सूत्रों ने कहा,’वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन-1′ उपस्वरुप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धी हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।’

एक नजर इधर भी

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरुप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मौतें हुई थीं। देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोविड से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : Snowfall in Kashmir Valley : कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी, मैदानी इलाकाें में बारिश के आसार

यह भी पढ़ें : Pariksha Pe Charcha 2024 : यह कार्यक्रम मेरे लिए एक परीक्षा की तरह : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : National Voters Day 2024 : युवा ही अपना और देश का भविष्य तय करेगा : मोदी

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT